
अपूर्व अवसर प्रतियोगिता
OPEN BOOK EXAM
Answers to be written in Question Paper only
जय कृपालु !
‘अपूर्व अवसर काव्य’ श्रीमद राजचंद्रजी द्वारा रचित एक वैराग्य वर्धक महाकाव्य है। SRM Delhi द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता/परीक्षा पूज्य श्री गुरु की ‘अपूर्व अवसर’ पुस्तक पर आधारित है। शुभ भाव में रहकर साधक जन श्रीमदजी के बोध को गहराई से समझें व मनन करें, यही हमारा उद्देश्य है। आप सभी पूरे उल्लास व निष्ठा के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लें।
नियमावली
1. यह परीक्षा पत्र 150 अंकों का है।
2. यह परीक्षा तीन खंडों में विभाजित है व इसके सभी खण्ड करने आवश्यक हैं।
- 2.1. खण्ड 1 — गाथा 1 से 12 तक (अंक: 60)
- 2.2. खण्ड 2 — अपूर्व अवसर से संबंधित वचनामृत जी के आधार पर (अंक: 40)
- 2.3. खण्ड -3 गाथा 13 से 21 तक (अंक: 50)
3. परीक्षा प्रतियोगिता जुलाई 25 से प्रारंभ है व उत्तरवही भेजने की अंतिम तिथि सितंबर 15, 2021 है।
4. इस प्रतियोगिता में प्रश्नों के उत्तर ‘श्री गुरु’ द्वारा लिखित हिन्दी पुस्तक ‘अपूर्व अवसर’ के आधार पर ही होने चाहिए।
5. परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी में दी जा सकती है। 6. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर उत्तरवही में निर्दिष्ट स्थान के भीतर ही लिखना है।
7. किसी के पास प्रत्यक्ष रूप से उत्तर प्राप्त करना अथवा नकल करने की मनाही है।
8. प्रश्न-उत्तरवही में उत्तर लिखकर उसकी फोटो को इस Email: exam@srmdelhi.com पर भेजें।
9. उत्तरवही प्राप्त होते ही एस एम एस व ईमेल द्वारा अवगत कराया जाएगा। प्रत्येक साधक को प्राप्त अंक की जानकारी भी एस एम एस व ईमेल पर दी जाएगी।
10. प्रतियोगिता परिणाम नवंबर 19, 2021 कार्तिक पूर्णिमा, श्रीमद् परम कृपालु देव जी के जन्मोत्सव पर घोषित किया जाएगा।
11. पारितोषिक: इस परीक्षा के तहत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 साधकों को पुरस्कार के रूप में ‘श्री गुरु’ के सानिध्य में अपूर्व अवसर रिट्रीट में भाग लेने का सुअवसर मिलेगा, जिसे ईडर में आयोजित किया जाएगा।