नवरात्रि और देवी का स्वरूप (ध्यान प्रयोग सहित)
Up Next

नवरात्रि भारतीय संस्कृति में एक अत्यंत शुभ उत्सव है, जिसमें प्रत्येक दिन सर्वव्यापी माँ आद्य शक्ति के नौ रूपों में से एक को समर्पित होता है। यह न केवल पूजा आदि उत्सव मनाने करने का समय है, बल्कि शास्त्रअनुसार आंतरिक विचारों को परिष्कृत करने, सद्गुणों को सुदृढ़ करने और साधना की गहराई में उतरने का भी पर्व है। श्री गुरु नवरात्रि के बहुआयामी उद्देश्य की व्याख्या करते हैं, जिसमें नौ देवियों की आशय सहित आराधना को समझाया गया है, तथा जिसके बाद एक छोटा ध्यान प्रयोग भी है।

Release Date

अक्टूबर 2, 2022

Duration

1h 4m 25s

In this Video

श्री गुरु

Conversation

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *